नैनीताल l हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने मंगलवार पदभार कर लिया है । हाईकोर्ट बार सभागार में मुख्य निर्वाचन अधिकारी योगेश पचौलिया ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को पद भार सौंपा । चुनाव अधिकारी ने शांतिपूर्ण चुनाव कराए जाने में अधिवक्ताओं द्वारा दिये गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया ।

इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रभाकर जोशी ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने जो भी वायदे किये थे उन्हें पूरा किया जाएगा ।उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ताओं से सहयोग की अपील भी की । महासचिव विकास बहुगुणा ने लगातार दूसरी बार दिए गए भारी समर्थन के प्रति आभार जताया । चुनाव अधिकारी ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहिंदर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ महिला उपाध्यक्ष चरनजीत कौर, उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी, सिद्धार्थ जैन कोषाध्यक्ष, योगेश कुमार शर्मा लाइब्रेरियन, मुकेश कपरूवान संयुक्त सचिव प्रशासन व संयुक्त सचिव प्रेस नवीन बिष्ट,
वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों में रमेश जोशी, भुवनेश जोशी, संजीव सिंह चौहान , तनुज सेमवाल, सौरभ पांडे, जूनियर कार्यकारिणी सदस्यों में कांति राम शर्मा, प्रेम प्रकाश भट्ट, रजनी सुप्याल ,नीति राणा आदि को पदभार ग्रहण कराया ।
चुनाव प्रक्रिया निपटाने में मुख्य निवार्चन अधिकारी योगेश पचौलिया,  राजेश जोशी , बीएस रावत, तेजस्वना सागर, दीपा आर्या ,संगीता भारद्वाज, शिवाली जोशी , शैलेन्द्र नोरियाल, वीके कपरवान, ललित सामंत, राजेश शर्मा, राजीव भट्ट,
केके वर्मा , घनश्याम जोशी, राजीव भट्ट, सुंदर भंडारी, दिनेश बनकोटी, सैय्यद कासिफ, संगीता, पंकज कपिल भारद्वाज समेत अन्य अधिवक्ताओं ने सहयोग प्रदान किया। पदभार ग्रहण समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ0 महेंद्र पाल, पूर्व  अध्यक्ष सैय्यद नदीम मून, ललित बेलवाल,एम सी पन्त,पुष्पा जोशी,विनोद तिवारी, पी एस सौन, श्री जैन,त्रिलोचन पांडे सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page