(एस आर चन्द्रा)भिकियासैंण। विकास खंड भिकियासैण के भतरौंजखान में हीरानन्द धर्मशाला में आज पूर्व व्यापार संघ कार्यकारिणी का कार्य काल पूर्ण होने पर व्यापार संघ की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता व्यवसायी पूरन चन्द्र करगेती ने की।बैठक में सर्व सम्मति से व्यापार संघ पदाधिकारियों का गठन किया गया । जिसमें संरक्षक सतीश नैनवाल, अध्यक्ष पद हेतु प्रदीप पंत, उपाध्यक्ष पद हेतु हरीश भट्ट व सन्दीप बधानी,कोषाध्यक्ष बिनोद पंत, सचिव रघुवीर पंत को सर्व सम्मति से निर्विरोध चुना गया। समस्त ब्यापारियों ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें ढेर सारी बधाई दी। इस मौके नरेश जोशी,गणेश खुल्वै, वीरेन्द्र अधिकारी, भुवन चन्द्र पंत, नन्दन सिंह नेगी, भगवत वर्मा,जगदीश शर्मा, हरीश नैनवाल, पूरन चन्द्र करगेती, हरीश खुल्वै, दीपक छिमवालआदि ब्यापारी मौजूद रहे।