नैनीताल । श्री रामसेवक सभा नैनीताल में आज सामूहिक पार्थिव पूजन किया गया ।

आचार्य पंडित भगवती प्रसाद जोशी तथा पंडित घनश्याम जोशी द्वारा मंत्रोचार के साथ पूजन सम्पन्न कराई  गई। पार्थिव पूजा में पूर्व डी एस ए महासचिव  घनश्याम लाल साह, कुमाऊं मंडल विकास निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी भगवंत सिंह बोहरा तथा ज्योलीकोट के गणेश लाल साह सपत्नीक यजमान के रूप में शामिल हुए । पार्थिव पूजा में सभी के सुख शांति समृद्धि की कामना की गई । इस दौरान सभा भवन शिवमय बना रहा । पार्थिव में रामसेवक सभा के सदस्यों व शहर के कई गणमान्य लोगों ने भी जलाभिषेक किया ।इस कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बावड़ी,विमल चौधरी विमल साह, मोहित साह, मुकेश जोशी, घनश्याम साह, कमलेश ढौंडियाल, अतुल साह,हिमांशु जोशी, सुनील साह,एडवोकेट मनोज साह, भवान सिंह बिष्ट, डॉ0सारस्वत बोहरा सहित धर्मानुरागी जन उपस्थित रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page