ज्योलीकोट । नवनिर्वाचित विधायक सरिता आर्य ने अपनी जीत पर मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए अपनी जीत का श्रेय पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और संगठन को दिया है ।
उन्होंने कहा कि इतने कम समय में जो ऐतिहासिक जीत मतदाताओं ने उन्हें प्रदान की है उसके लिए वह मतदाताओं की ऋणी रहेंगी । सरिता ने कहा की समस्याओं का समाधान और नैनीताल को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में उत्कृष्ट स्थान पर स्थापित करने के लिए कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर योजनाएं लागू की जाएंगी । पार्किंग और अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल विद्युत शिक्षा स्वास्थ्य की सेवाओं को बेहतर किया जाएगा इससे पूर्व सरिता आर्या के जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था । युवाओं ने बाइक रैली निकाली । उनका ज्योलीकोट में जोरदार स्वागत हुआ । करने वालों में हरीश भट्ट पुष्कर जोशी, कैलाश जोशी, जोगाराम, मनोज कुमार, मनीष कुमार ,विवेक शाह ,गौरव जोशी ,देव जोशी गणेश लाल शाह,तन्मय जोशी, विकास जोशी, सुमित जोशी, संतोष बोरा सेठ,राहुल चौहान,डॉ ललित जोशी जगदीश,दीप सिंह बिष्ट, पुष्पा जोशी, पूरन जोशी,प्रकाश आर्य, दीवान अधिकारी, पान सिंह खनी, दिनेश पांडे, धन सिंह,शाहनवाज सिद्दीकी, पूरन मेहरा गोपाल सिंह, विनोद पांडे सहित सैकड़ों युवा सम्मिलित हुए ।