नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का दिवस प्रातः काल से प्रारंभ हुआ ।
मंगलवार कोसर्वप्रथम आलोक भट्ट ने स्वयंसेवियों को व्यायाम एवं योग कराया | इसके पश्चात मध्याह्न में स्वयंसेवियों द्वारा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय से चीना पीक तक एक रैली निकाली गई | जिसका उद्देश्य नैनीताल में आने वाले पर्यटकों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए जागरूक करना था । इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी डॉ.रेनु बिष्ट द्वारा स्वयसेवियो को जैविक, अजैविक कचरे के विषय में जानकारी दी गई । शिविर में विद्यालय के प्रधानचार्य बिशन सिंह मेहता, कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. रेनु बिष्ट, आलोक भट्ट, कुमारी अवंतिका गुप्ता, सागर सिंह, श्रीमती दिव्या ढैला व बी. एड. प्रशिक्षु उपस्थित रहे|