हल्द्वानी। वनभूलपुरा हिंसा में घायल एक युवक की इलाज के दौरान सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुर्पद कर दिया। युवक के पैर और सिर में गहरे घाव के निशान थे। इस घटना में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
पुलिस के अनुसार मृतक राजेश (35) पुत्र बाबू लाल निवासी वार्ड चार 16 क्वाटर को पुलिस की 112 सेवा ने नौ फरवरी को सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक के सिर और पैर में चोट के निशान है और माना जा रहा है कि वह दंगाइयों के पथराव में घायल हुआ था। हालांकि इसकी जांच होनी अभी बाकी है।
मेडिकल चौकी इंचार्ज प्रवीण तेवतिया ने बताया कि घायल युवक का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा था। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। शनिवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी राजेश का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद शव पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।