खुर्पाताल ।
न्याय पंचायत खुर्पाताल के ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह खुर्पाताल में हुआ ।

समारोह में न्याय पंचायत खुर्पाताल के 9 ग्राम प्रधानों व न्याय पंचायत ज्योलिकोट के 2 ग्राम प्रधानों व पंचायत सदस्य ने शपथ ली ।
शपथ कृषि अधिकारी दिव्यानी ने दिलाई। समारोह में न्याय पंचायत खुर्पाताल व न्याय पंचायत ज्योलिकोट के ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।

बताया गया है कि शपथ ग्रहण में रोखड़ क्षेत्र के प्रधान शामिल नहीं हो सके थे ।


