नैनीताल । हल्द्वानी बार एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बार कौंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के सदस्य सचिव मेहरवान सिंह कोरंगा से शिटाचार भेंट कर बार कौंसिल ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा हाईकोर्ट को नैनीताल शहर से अन्यत्र स्थापित किये जाने हेतु पूर्व में प्रस्ताव पारित करने के लिये आभार व्यक्त किया ।
हल्द्वानी बार एसोसिएशन ने वर्तमान में उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के तहसील हल्द्वानी गौलापार में स्थानान्तरित करने की मुहिम पर अधिवक्ताओं का समर्थन मांगा गया । जिस पर बार कौंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के सदस्य सचिव मेहरवान सिंह कोरंगा द्वारा उच्च न्यायालय को नैनीताल शहर से अन्यत्र स्थानान्तरित करने की अति आवश्यकता बतायी गयी और हल्द्वानी बार एसोसियेशन की मुहिम का समर्थन कर खुशी व्यक्त की।
इस मौके पर हल्द्वानी बार एसोसियेशन की ओर से हल्द्वानी बार के सचिव विनीत परिहार, उपसचिव हरी ओम तिवारी, उपसचिव प्रेस योगेश चन्द्र लोहनी द्वारा समर्थन के लिये सदस्य सचिव मेहरवान सिंह कोरंगा का आभार व्यक्त किया गया।