डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के वनस्पति विज्ञान विभाग में शोध छात्रा नेहा चोपड़ा ने अपनी पीएचडी मौखिकी परीक्षा दी। ऑनलाइन माध्यम से हुई इस मौखिकी परीक्षा में बाह्य विशेषज्ञ प्रो.के. एस. राव संकायाध्यक्ष दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली रही। नेहा ने अपना अपना शोध कार्य प्रो.ललित तिवारी तथा डॉ. आशीष तिवारी के निर्देशन में पूर्ण किया। उन्होंने डेवलपिंग एलोमेट्रिक इक्वेशन एंड असेसिंग कार्बन सिक्वाट्रेशन पोटेंशियल ऑफ थ्री इकोनॉमिक इम्पोर्टेंट प्लांटेशन स्पेसीज इन तराई भाभर रीजन उत्तराखंड विषय पर किया। मौखिकी परीक्षा के अध्यक्ष विभागाध्यक्ष प्रो. एस एस बर्गली रहे।इस अवसर प्रो. वाई एस रावत, डॉ.किरण बर्गली, डॉ,सुषमा टम्टा, डॉ.नीलू लोधियाल, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.कपिल खुल्बे, डॉ.हर्ष चौहान, डॉ.नवीन पांडे, डॉ.प्रभा पंत,गीतांजलि,दिशा,हिमानी,सहित शोधार्थी उपस्थित रहें