(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण। तहसील मछोड़ अन्तर्गत पटवारी क्षेत्र मछोड़ निवासी ग्राम नगचूला श्याम नाथ पुत्र बागीनाथ उम्र-32 वर्ष विगत रात्रि अपने घर तेज बारिश के चलते जा रहा था कि अचानक खटोली गांव की पहाड़ी से गिर गया,जहां उसकी मौत हो गयी। आज राजस्व विभाग ने शव अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु रानीखेत भेज दिया है। मृतक बेतालघाट किसी होटल में काम करता था,जाख से एक पैदल रास्ते से अपने घर जा रहा था। उक्त जानकारी नायब तहसीलदार मछोड़ दिवान गिरी गोस्वामी ने दी।