नैनीताल । जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोपाल स्वरूप भारद्वाज आज सेवानिवृत्त हो गए । जिन्हें विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने भावपूर्ण विदाई दी ।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भीमताल में आयोजित विदाई समारोह में मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल के एस रावत भी मौजूद थे । उन्होंने गोपाल स्वरूप भारद्वाज की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य व दीर्घायु जीवन की कामना की ।
इस विदाई समारोह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा गोपाल स्वरूप ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताया । जिसके बाद समस्त स्टाफ की ओर से उन्हें सम्मान पत्र भेंट किया गया ।
विदाई समारोह में खण्ड शिक्षा अधिकारी भीमताल मान सिंह, ओखलकांडा सुलोहिता नेगी,रामगढ़ गीतिका जोशी,धारी अंशुल बिष्ट,वित्त अधिकारी के सी आर्य,मंजुला जोशी,नवीन चन्द्र जोशी,गिरीश जोशी,धीरेंद्र त्रिपाठी,पी सी तिवारी,दिनेश चंद्र जोशी,राहुल पंवार,मनीष पंवार,संजय वर्मा,गौतम दीक्षित,बंशीधर काण्डपाल,किशोर बनकोटी,नवीन पांडे,निकित काण्डपाल,गणेश पांडे,जितेश राय, प्रीति मजगाई,मनोज,संतोष कुमार,इंदर रावत,मदन बर्त्वाल सहित समस्त कर्मचारी मौजूद थे ।