नैनीताल । तल्लीताल सिपाही धारे के पास कृष्णापुर को जाने वाले वैकल्पिक मार्ग के ठीक ऊपर खतरनाक हो चुके बोल्डर को हटाए जाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों का एक शिष्टमंडल सोमवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह से मिला । शिष्टमंडल ने जिलाधकारी को बताया कि इस बोल्डर के गिरने से कृष्णापुर की करीब 3 हजार से अधिक आबादी खतरे की जद में है ।
जिलाधिकारी ने प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए प्रांतीय खण्ड लो०नि०वि० नैनीताल के अधिशासी अभियंता को फोन पर आदेशित किया कि भू वैज्ञानिक व आपदा प्रबंधन के लोगों को साथ ले जाकर इस खतरनाक हो चुके बोल्डर का निरीक्षण कर यथोचित कार्यवाही अमल में लाए । इस काम में सिंचाई विभाग जो बलियानाला की मरम्मत का काम देख रहा है, उससे भी इसमें अपेक्षित सहयोग करने को कहा है ।
जिलाधकारी से मिले शिष्टमंडल में डी०एन०भट्ट
पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष
नगर पालिका परिषद नैनीताल,
नवीन बिष्ट एडवोकेट , जमन सिंह , एच० एस० बिष्ट , रेनु जोशी , बिशन सिंह , भुवन जोशी , जीवन लाल , पूरन सिंह आदि शामिल थे ।