नैनीताल । नैनीताल के प्रतिष्ठित होटल शेरवानी व आरिफ प्रबंधन ने रविवार की सुबह जो काम किया उसकी क्षेत्र के लोग जमकर सराहना कर रहे हैं । वास्तव में लोक निर्माण विभाग द्वारा शनिवार को ही बाजार से ए टी आई की रोड से बर्फ जे सी बी लगाकर हटा दी थी । लेकिन बलरामपुर हाउस से शेरवानी तक जाने वाली सड़क में आधा फिट से अधिक मोटी बर्फ जमी होने व उसके ऊपर पाला गिरने से यह मार्ग पैदल यात्रियों के लिये भी बेहद खतरनाक हो गया था। इसके अलावा शेरवानी व आरिफ में कुछ पर्यटक फंस गए थे । इस स्थिति में दोनों होटल प्रबंधन ने अपने स्टाफ की मदद से रविवार की सुबह से ही सड़क पर जमी बर्फ को हटाने का निर्णय लिया और 50 से अधिक कर्मचारियों ने दो घण्टे की मेहनत के बाद सड़क में जमी बर्फ हटा दी और अब यह मार्ग न केवल पैदल चलने के लिये मुफीद हो गया है वरन इस रोड में वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है । जिससे इन होटलों में रुके व बाहर से आ रहे पर्यटकों को काफी सुविधा हो रही है उससे कहीं अधिक फायदा स्थानीय लोगों को हुआ है । जिसकी लोग खूब सराहना कर रहे हैं ।