(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण। पुलिस व एस ओ जी की टीम ने देघाट से हल्द्वानी ले जाये जा रहे 270 टिन अवैध लीसे को मय ट्रक पकड़ा है ।
भिकियासैंण पुलिस सूत्रों के अनुसार चालक रिजवान अहमद पुत्र इलियास अहमद निवासी किच्छा आईसर कैंटर नंबर यूके 04 सीबी 6686 को वाहन चैकिंग के दौरान गुरुवार की सुबह पुलिस व एस ओ जी टीम ने पुलिस चौकी तिराहे भिकियासैण पर पकडा़। जिसमें 270 टिन लीसा भरा हुआ था । बताया गया है कि ट्रक में वाहन के अंदर ऐसा केविन बनाया गया था, कि आसानी से ट्रक में समान लदा होने का अनुमान नहीं लगाया जा सकता था। थानाध्यक्ष भतरौंजखान संजय पाठक ने बताया कि अभियुक्त को धोखाधड़ी की धारा के तहत कोर्ट में पेश किया जायेगा। टीम में पुलिस चौकी प्रभारी भिकियासैण मदन मोहन जोशी, एसओजी के वीरेंद्र सिंह सहित चौकी स्टाफ मौजूद था।