नैनीताल पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर पत्नी की हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ओरीपी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने पर SSP Nainital ने पुलिस टीम को 2,500/- रू० नगद पुरस्कार से किया सम्मानित किया है ।
#संक्षिप्त_विवरण-
दिनांक 04.03.2023 को बनभूलपुरा थाने को सूचना प्राप्त हुई कि बनभूलपुरा के इंदिरानगर स्थित वार्ड नं0-31 में सीमा खान पुत्री बाबू खान की उसके पति मौ0 युनुस पुत्र अब्दुल मलिक ने गला रेतकर हत्या कर दी है। श्री पंकज भट्ट एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा एस0पी0 क्राईम डॉ जगदीश चन्द्र एवं एस0पी0सिटी 0 श्री हरबन्स सिंह को मामले में आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी कराये जाने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया गया। हत्या की घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा ओरोपित को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु सी0ओ0 हल्द्वानी के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी । पूछताछ पर पता चला की आरोपी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ किराये के मकान पर इंदिरानगर स्थित वार्ड नं0-31 में रहता है। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0कैमरे खंगाले गये एवं क्षेत्र मे अपने मुखबीरों को सक्रिय किया गया। जिसके फलस्वरूप आज दिनांक-05.03.2023 को मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त को सीवर ट्रेटमैन्ट प्लाण्ट के दक्षिण को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी टीम –
01. श्री नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूपुरा ।
02. उ0नि0 संजीत राठौड
03. उ0नि0 मनोज यादव
04.उ0नि0 विरेन्द्र चन्द
05. उ0नि0 विनोद घई
06.हे0का0 नारायण वर्मा
07. का0 दिलशाद अहमद
08. कानि0 रिजवान अली
09. कानि0 परवेज अली
10. कानि0 छोटे लाल ।