नैनीताल। पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाए जा रहे नशा मुक्त उत्तराखंड मिशन 2023 के तहत नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण में मनोज नयाल थानाध्यक्ष बेतालघाट के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम के द्वारा चैकिंग के दौरान उपनिरीक्षक गौरव जोशी मय हमराही कर्म गर्णों के अवैध शराब तस्करी वाहन चैकिंग के टैक्सी बुलेरो वाहन सं. UK04 TA 9299 चालक किशोर गोस्वामी पुत्र बची नाथ निवासी डाबर जोशीखोला बेतालघाट व हरीश गिरी पुत्र बचगिरी निवासी तल्ली सेठी बेतालघाट नैनीताल जो परचून के सामान के साथ तीन पेटी देशी अवैध शराब गुलाब मार्का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार उपरोक्त के विरुद्ध थाना बेतालघाट में मुकदमा एफआईआर संख्या 10/2023 धारा 60/69(B)/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।