पॉलिटेक्निक के एक छात्र की उसके ही दोस्तों ने धारदार हथियार लाठी-डंडों से प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी। मामला विधान सभा चुनाव रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस की जांच में मृतक के हाथ व पैर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए एक अज्ञात के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक हेमपुर इस्माइल बाजपुर रोड थाना आईटीआई काशीपुर निवासी 21 वर्षीय योगेंद्र चौधरी उर्फ मोनू पुत्र वीर सिंह मेकेनिकल से पॉलिटेक्निक का छात्र था। बताया जा रहा है कि लगभग एक वर्ष पूर्व पड़ोस में ही रहने वाले मनीष सैनी, मोहन सैनी, बलवंत सिंह व हरनेग से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसमें से हरनेग नामक युवक को बीते विधानसभा चुनाव के दौरान काशीपुर पुलिस ने किसी मामले में जेल भेज दिया था। जमानत पर छूटकर आने के बाद हरनेग का आरोप था कि उसे योगेंद्र ने जेल भिजवाया था। उसने योगेंद्र को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसी के बाद से योगेंद्र उर्फ मोनू अपने तीनों कथित दोस्तों से बच कर रहा करता था। बताया जा रहा है कि गत शुक्रवार की शाम हरनेग, मनीष सैनी तथा मोनू नामक युवक योगेंद्र को घर से बहाने से बुलाकर ले गए और बहल्ला पुल के समीप धारदार हथियार लोहे की रॉड लाठी-डंडों से उसकी बुरी तरह पिटाई करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। अकस्मात घटी घटना को लेकर मृतक परिवार में शोक व्याप्त है। पुलिस ने आज मृतक के शव का अंत्य परीक्षण कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है । मृतक के पिता रिक्शा चलाते हैं । वह अपने परिवार का एकमात्र चिराग था ।