एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और पुलिस टीम ने महिला को बेचने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।

उधमसिंहनगर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम प्रभारी बसंती आर्य को सूचना मिली की बाजपुर के रेलवे स्टेशन के समीप एक महिला को एक अन्य महिला द्वारा हरियाणा के कुछ लोगों को बेचने का काम किया जा रहा है । सूचना मिलते ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम  प्रभारी बसंती आर्य और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से दबिश देकर मौके से तीन महिला और 5 पुरुष को गिरफ्तार किया है, जबकि मौके से दो व्यक्ति फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक महिला को शादी के नाम पर 80 हजार में बेचने की शिकायत मिली थी ।पीड़ित महिला के विरोध  करने पर उसे व उस के बच्चे को जान से मारदेने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों में राजा सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी बगवाड़ा मंडी किच्छा, कुंवरपाल सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी चांदनीबाग हरियाणा, नरेश पुत्र राजेंद्र निवासी सोनीपत हरियाणा, दिनेश पुत्र राजेंद्र निवासी सोनीपत हरियाणा, गुरबचन सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी शिवपुरी केलाखेड़ा, राजबाला पत्नी गजेंद्र निवासी मुरादाबाद, जमुना उर्फ सुनीता पत्नी चंद्रपाल निवासी रतनपुरा, लक्षमी पत्नी मलकीत निवासी लखीमपुरखीरी बताया। राजीव चौहान पुत्र मुरारीलाल निवासी काशीपुर तथा बिजेंद्र पुत्र तेजपाल निवासी राजीवनगर मौके से भाग गए ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page