नैनीताल । डीoएसoबीo परिसर शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की विभिन्न मांगों के निस्तारण हेतु कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत की अध्यक्षता में सकारात्मक वार्ता हुई ।
वार्ता में कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के निस्तारण हेतु कुलपति के सकारात्मक रूख की संगठन के पदाधिकारियों ने सराहना करते हुए उनकी मांगों के शीघ्र निस्तारण की उम्मीद जताई है ।
बैठक की जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट ने बताया कि संगठन द्वारा विगत माह जुलाई में परिसर के कर्मचारियों की समस्याओं पर आधारित 10 सूत्रीय मांग पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपा गया था । जिसके निस्तारण हेतु कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो. दीवान सिंह रावत की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ । जिसमें संगठन की प्रमुख मांगों जिसमें विश्वविद्यालय में नियमित रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, परिसर के प्रत्येक विभाग में प्रशासनिक व्यवस्था की अनुरूप कर्मचारियों की नियुक्ति करने, कर्मचारियों को मूल कार्य दायित्व के अतिरिक्त दिए गए अन्य विभागों के दायित्व से मुक्त करने, कदाचित कर्मचारियों के जी आई एस कटौती को नियमित करने, एनपीएस की व्यवस्था को सुदृढ़ करने, आवास आवंटन की व्यवस्था को पारदर्शी बनाने, परीक्षा देयको में बढ़ोतरी करने, पदोन्नति का लाभ दिए जाने हेतु समयबद्ध करवाई एवं कार्मिकों को परिचय पत्र दिए जाने की मांगे प्रमुख रही। उन्होंने बताया कि सभी मांगों पर कुलपति द्वारा प्रशासन को स्पष्ट एवं सकारात्मक निर्देश जारी किए गए। सकारात्मक वार्ता के चलते पदाधिकारियों ने अपनी मांगों के निस्तारण के प्रति सकारात्मक आशा व्यक्त की है।
वार्ता में विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा, उपकुलसचिव दुर्गेश डिमरी, नीरज साह, देवेंद्र कुमार सहित कुमाऊं विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष आनंद रावत, संगठन के संरक्षक जगदीश पपनै, उपाध्यक्ष राजेश बिनवाल, सचिव राजेंद्र ढैला, उपसचिव नासिर अली, कोषधयक्ष लाल सिंह बिष्ट, नंदाबल्लभ पालीवाल आदि शामिल हुए।