*सम्मिलित प्रयास से ही नैक से हासिल किए जा सकते हैं अच्छे ग्रेड – कुलपति प्रो० एन०के० जोशी*
—–
ए प्लस ग्रेड हासिल करने की तैयारियों में जुटा कुविवि प्रशासन
—–
कुमाऊं विश्वविद्यालय ने ए प्लस ग्रेड हासिल करने के लिए तैयारियां जोरशोर से शुरू कर दी हैं। पांच साल बाद यूजीसी की नैक (नेशनल एसेसमेंट एक्रिडेशन काउंसिल) टीम विश्वविद्यालय के दौरे पर आ रही हैं। ग्रेडिंग के लिए नैक की टीम विवि के हर विभाग का दौरा करेगी।
विवि के कुलपति प्रोे. एन के जोशी हर सप्ताह विश्वविद्यालय में तैयारियों की समीक्षा बैठकें ले रहे हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने नैक टीम के दौरे को लेकर अलग-अलग कमेटियां बनाई हैं। इसमें परिसर निदेशक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, निदेशक आईक्यूएसी एवम सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष शामिल हैं। कुलपति प्रो. जोशी ने कहा कि अब मॉक टू अंतिम विजिट जल्द होगा। इसमें विवि की आंतरिक टीम नैक दौरे की तैयारियों को लेकर सभी विभागों का दौरा करेगी।
इस अवसर पर कुलपति प्रो० एन०के० जोशी ने कहा कि पांच साल बाद विवि को अपने ग्रेड को बढ़ाकर ए प्लस करने का अवसर मिला है। विवि प्रशासन का पूरा प्रयास है कि इस लक्ष्य को प्राप्त किया जाए। विवि के शिक्षक, गैर शिक्षक और अधिकारी दिन रात तैयारियाें में जुटे हैं। सम्मिलित प्रयास से ही नैक से अच्छे ग्रेड हासिल किए जा सकते हैं।