(राधा चन्द्रा)भिकियासैंण। भिकियासैंण पोस्ट ऑफिस में 38 वर्षों से पोस्टमेन के पद पर कार्यरत कुन्दन सिंह बिष्ट की सेवानिवृत्ति पर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा उन्हें शाँल ओढाकर भावभीनी विदाई दी गई। कुन्दन सिंह बिष्ट नगर पंचायत भिकियासैंण के निवासी हैं । जिन्होंने 38 सालों से भिकियासैंण में ही अधिकतर सेवा दी। उनकी कर्तब्यनिष्ठा, ईमानदारी, समय की पाबंदी पर क्षेत्र की जनता उनकी कायल रहती है। इसी कर्तब्य निष्ठा पर आज उप डाकपाल सुरेश चन्द्र सहित सभी कर्मचारियों ने उन्हें शाँल ओढाकर भावभीनी विदाई दी ।साथ ही नगर वासियों ने भी उन्हें सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएँ व बधाई दी। इस मौके पर उप डाकपाल सुरेश चन्द्र आर्या, अमित कुमार, विनोद कुमार, मीना, हन्सी देवी, ललित कुमार, उमेश सिंह, चन्दन सिंह मेहता,जितेंद्र कुमार आदि कई लोग मौजूद थे।