पिछले साल के पंचांग में 26 फरवरी से रूस यूक्रेन युद्ध की आशंका जताई गई थी और ज्योतिष गणना के अनुसार यह भविष्यवाणी सच साबित हो रही है । हालांकि यह संघर्ष 26 फरवरी के बजाय दो दिन पहले शुरू हो गया है । पंचांग में कई और भविष्यवाणियां भी की गई हैं । पंचांग में की गई यह भविष्य वाणी सोशियल मीडिया में तेजी से वायरल की जाती है ।यह भविष्यवाणी कुछ इस तरह है
“गोचर ग्रहस्थिति के अनुसार सूर्य शनि की स्थिति जनवरी, 2022 ई. से आगे 6 से 8 महीने की ग्रहस्थिति के अनुसार मिथुन-प्रभावराशि देश अमेरिका के प्रभुत्व को क्षीण करे एवं महाशक्ति की होड़ में ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, अमेरिका, उ. कोरिया, रूस के साथ चीन द्वारा विकसित शस्त्रास्त्रों के विरुद्ध आवाज उठेगी। परिणाम संघर्षात्मक स्थिति को जन्म देंगे। चीन, रूस, जर्मनी किंवा जापान आदि में परस्पर शस्त्रास्त्रों की होड़ से विश्वशान्ति भंग हो सकती है।
लगभग 26 फर, 2022 ई. के बाद 7 अप्रैल, सन् 2022 ई. तक शनि मंगल का मकर राशि में योग यूरोपीय देशों की नीति विश्वव्यापी अशान्ति व घोषित युद्ध का वातावरण बना सकती है। गुरु, शुक्र एवं शनि, मंगल की स्थिति
भी है। अतः मुस्लिम राष्ट्रनायकों की नीति एवं भारत के साथ व्यवहार में सुधार सम्भव है। 20 फरवरी, 2020 ई. के बाद संवत् 2077 के अन्त तक की ग्रहस्थिति, षड्ग्रही है ।”