नैनीताल। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया उत्तराखंड के नैनीताल के जिलाध्यक्ष डॉ. नवीन जोशी ने एनयूजे-आई के प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार व कुमायूँ मण्डल अध्यक्ष दिनेश जोशी की सहमति से नैनीताल में वरिष्ठ पत्रकार अफ़ज़ल हुसैन फौजी को नैनीताल का नगर अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार ललित मोहन बधानी को कालाढूंगी का नगर अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार मुकेश छिम्वाल को कालाढूंगी नगर महामंत्री मनोनीत किया हैं।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को एनयूजे-आई से जुड़े पदाधिकारियो व सदस्यों ने बधाई दी हैं।
बता दें की नैनीताल के वरिष्ठ पत्रकार अफजल हुसैन फौजी को शीर्ष नेतृत्व ने लगातार चौथी बार नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष फौजी ने कहा की शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें जिस विश्वास के साथ यह जिम्मेदारी सौंपी है वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे व सदैव संगठन के हित में कार्य करेंगे।
सभी नव मनोनीत पदाधिकारियो को बधाई देने वालो में एनयूजे-आई उत्तराखण्ड के अध्यक्ष संजय तलवार, प्रांतीय मुख्य संरक्षक ब्रह्मदत्त शर्मा, प्रदेश संरक्षक कैलाश जोशी, राम चंद्र कनौजिया, तारा चन्द्र गुर्रानी, सुनील दत्त पाण्डे, कृष्ण कुमार गुप्ता, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष आरडी खान, डॉ. नरेश कांडपाल, अवधेश शिवपुरी, हर्षनिधि शर्मा, प्रदेश महासचिव वीरेन्द्र भारद्वाज, प्रदेश सचिव प्रवीण चौपड़ा, रमेश यादव, अतुल बरतरिया, अरविंद मलिक, एम हसनेन, मनोज लोहनी, गिरीश जोशी, सुनील भारद्वाज, प्रदेश कोषाध्यक्ष काशीराम सैनी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. ज़फर सैफी, प्रदेश संगठन मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय, कुमायूँ मण्डल अध्यक्ष दिनेश जोशी, मण्डल महामंत्री रविन्द्र पांडे रवि, गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, मण्डल महामंत्री निशान्त चौधरी, सुशील कुमार त्यागी, जयपाल सिंह, विकास झा, डॉ.नवीन जोशी, प्रमोद बमेठा, नवीन पालीवाल, गौरव जोशी, अनुराग वर्मा, प्रवीण कपिल, अजय चौहान, यूएस सिजवाली, शूरवीर सिंह कठैत, राजू वर्मा, अमन कंडेरा, दीपक कुमार, राजीव अग्रवाल, हरगोविल रावल, महेशपाल, दीपक कापड़ी, प्रमोद दिगारी, नारायण सिंह रावत, सुरेश आर्या, राकेश तिवारी, पूरन पांडे, प्रदीप सेक्रियाल, गोविंद चावला, राकेश वर्मा, अतुल शर्मा, आशीष पांडे, मनोज कापड़ी, जितेन्द्र पपनै, हरीश भट्ट, गिरीश पांडे, गोपाल जोशी, राजू पांडे, कमल जोशी, विनयशील शर्मा, नावेद सैफी, कैलाश जोशी, धीरज भट्ट, अनुपम गुप्ता, सुनील तलवार सहित समस्त पदाधिकारियों व सदस्यो के द्वारा बधाई दी गयी है।

ALSO READ:  मिसाल-: नैनीताल जिले के एक बालिका इंटर कॉलेज में 800 छात्राएं अध्ययनरत होने पर प्रधानाचार्या सीमा कठेरिया को मिली शाबासी । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गजेंद्र सिंह सौन ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page