प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज अल्मोड़ा में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। सभा का आयोजन स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में होगा। मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी दोपहर 12 बजे सेना के हेलीपैड में उतरेंगे। यहां से सीधे सभा स्थल पर पहुंचेंगे। यहां 12ः15 से अपराह्न 1ः10 बजे तक मोदी का संबोधन होगा। इसके बाद 1ः15 बजे वापसी होगी। अल्मोड़ा के प्रत्याशी कैलाश शर्मा, जागेश्वर के मोहन सिंह मेहरा,सोमेश्वर से मंत्री रेखा आर्या, द्वाराहाट से अनिल साही, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल, सल्ट से महेश जीना के साथ ही बागेश्वर से दो विस के प्रत्याशी यहां मौजूद रहेंगे। जबकि पिथौरागढ़ व चंपावत की विधान सभाओं से जनता वर्चुअली जुड़ेगी। इधर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी व प्रदेश के संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने गुरुवार को जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही स्थानीय होटल में कार्यक्रम संयोजक प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट व राजेंद्र भंडारी व केदार जोशी सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रवि रौतेला आदि मौजूद रहे। इधर मीडिया प्रभारी शोबू साह ने बताया कि पीएम की जन सभा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इधर पीएम की जनसभा को मध्येनजर डीएम वंदना सिंह ने भी जन सभा स्थल का दौरा किया। पुलिस की ओर से पीएम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए यहां पूरी तैयारी की गई है। अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा मुख्यालय संजय गुंज्याल, डीआईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे तथा एसएसपी अल्मोड़ा डॉ मंजूनाथ टीसी ने सभा स्थल का दौरा किया। उन्होंने मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर एसपीजी के एआईजी विभोर बहुगुणा, सेनानायक 31वीं वाहिनी प्रीति प्रियदर्शनी, पुलिस अधीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा मुख्यालय तृप्ति भट्ट ,सेनानायक आईआरबी प्रथम सुखवीर सिंह, सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर रामचन्द्र राजगुरू आदि मौजूद रहे। मोदी की सभा होने तक नगर का ट्रेफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इधर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी व प्रदेश के संगठन महामंत्री अजेय कुमार व सांसद अजय टम्टा ने गुरुवार को जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही स्थानीय होटल में कार्यक्रम संयोजक प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट व राजेंद्र भंडारी व केदार जोशी सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श किया।