सेवामें,
माननीय मुख्यमंत्री महोदय
उत्तराखंड सरकार देहरादून
(248001)
विषय:-उतराखंड राज्य के अंतर्गत आशा एवं आशा फैसिलिटेटर एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री महिलाओं के ऑनलाइन कामकाज करने की समस्यायों के संबंध में।
मान्यवर,
विनम्र निवेदन है की कि उत्तराखंड राज्य की आशा कार्यकर्ती एवं आशा फैसिलिटेटर एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री लंबे समय से ऑन लाइन कामकाज करने और ऑनलाइन ऐप से बहुत परेशान हैं।
माननीय मुख्यमंत्री जी/माननीय स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत जी/माननीय कबीनेट मंत्री रेखा आर्य जी व उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ती संघ के पदाधिकारियों से सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह नेगी का कहना है कि इन महिला कर्मचारियों के लिए कई एप व ऑन लाइन सिस्टम बना दिये।
लेकिन सन 2005से कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं को इस एप से बहुत दिक्कत आ रही है।
शासन प्रशासन से मेरा एक ही विनती है जो आशा सन् 2005से आशा कार्यकर्ती के नाम से काम कर रही है वह आशा कार्यकर्ती आठ या पांच पास हैं। उनमें से कई आशा वर्कर्स को इस ऐप को चलाने की जानकारी नहीं है।
इधर आंगनबाड़ी महिलाओं को स्मार्ट फोन दिये गये थे लेकिन 6 महिने के बाद आंगनबाड़ी महिलाओं फ़ोन खराब होने के बाद उन्होंने अपने आंगनबाड़ी केंद्र में जमा कर दिये। आशा एवं आंगनबाड़ी महिलाओं का कहना है सरकार ने ऑन लाइन इतने ऐप निकाल दिये और आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं पर उनके माध्यम से काम करने का दबाव बनाया जा रहा है। जिस कारण ये आशा वर्कर्स इस काम के लिये अपने पति, बच्चों व परिवार के फ़ोन से ऑन लाइन काम करते हैं।
उन्होंने मांग की है कि उत्तराखंड राज्य की आशा एवं आंगनबाड़ी महिलाओं व आशा फैसिलेटरों को फ़ोन दिया जाय या ऑन लाइन सिस्टम को कम किया जाय।
उत्तराखण्ड राज्य की आशा एवं आशा फैसिलिटेर एवं आंगनबाड़ी महिलाओं के लिए मानदेय के नाम पर 2021 में शासनादेश जारी करने के बाबजूद कुछ धन राशि इनके खातों में आयी और बाकी धन राशि नहीं मिली । आज सरकार ने इतने ऐप निकाल दिये जो इन मातृ शक्ति को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।
अतः मातृ शक्तियों को स्मार्ट फोन देने व शासनादेश के अनुसार रुकी हुई धन राशि इनके खातों में भेजने के लिए जल्द से जल्द से कारवाई करने के लिए अपना सहयोग का योगदान दीजिएगा।
भवदीय
प्रताप सिंह नेगी
समाजिक कार्यकर्ता
दिनांक 4/7/22
प्रतिलिपि:-माननीय स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, उत्तराखंड सरकार सूचनार्थ हेतू देहरादून।
प्रतिलिपि:-माननीय कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य उत्तराखंड सरकार को सूचना हेतु प्रेषित ।