नैनीताल । ओखलकांडा के चंपावत जिले से जुड़े गांव दिगौली की विभन्न समस्याओं के निराकरण हेतु शुक्रवार को अधिवक्ता उमेश भट्ट ने जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को ज्ञापन दिया है । इन समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी किये हैं ।
शुक्रवार को दिगौली गांव निवासी व अधिवक्ता उमेश भट्ट ने जिलाधिकारी को 6 सूत्रीय मांग पत्र दिया । जिसमें गांव के पैदल मार्गों की खराब हालत, बिजली के क्षतिग्रस्त खम्भे, पुराने ट्रांसफार्मर, जलस्रोतों व नौलों की खराब हालत व स्वास्थ्य सेवाओं की बदतर स्थिति से अवगत कराया । उमेश भट्ट ने ढोली गांव- कुलोन लिंक मार्ग को चंपावत के गांव सेरा से जोड़ने की मांग की । इन सभी समस्याओं के सम्बंध में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत नैनीताल,बिजली विभाग, लो नि वि, जल संस्थान, स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं ।