नैनीताल । यादें हुसैन पर रविवार को नैनीताल में ताजियों का जुलूस निकाला गया । इसमें शहर के चर्च कंपाउंड,रुकुट कंपाउंड,वेलड्राप कंपाउंड,रायल कंपाउंड,मेट्रोपोल कंपाउंड में बनाए गए ताजियों को ढोल ताशे,फतेह निशान आखाडा के साथ अपने निर्धारित मार्गो से निकाला गया । जिन्हें देर रात सुखाताल स्थित कर्बला में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। इस जुलूस को मोहर्रम कमेटी की ओर से निकाला गया । जिसमें कमेटी के अध्यक्ष नाजिम बक्स,महासचिव समीर अली,मोहम्मद कासिम,उपाध्यक्ष तस्लीम बक्स,कोषाध्यक्ष मोहम्मद अजीम,अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल जमील,अब्दुल अजीज,अब्दुल हसीन नियाज कमेटी याद कॉमेडी से मोहम्मद नसीम,अब्दुल बासित,मोइन अहमद ताजिय दार सरफराज अहमद,रिहाना यकजान,सउद बक्स,मोहम्मद कासिम,इमामबाड़े से मोहम्मद शाहिद,कमेटी के मेंबर शानअहमद,शाहनवाज खान फहीम अहमद,नगर पालिका सभासद गजाला कमाल,नुमान , फिरोज खान,महबूबउल हसन,नजिम अहमद,समीउल्लाह,पूर्व कमेटी अध्यक्ष समीर अहमद,मुजाहिद बक्स,मु शाहिद,अबरार अहमद,कासीफ जाफरी , अलीम खान, इकराम हुसैन,कामरान,राशिद अहमद,सलीम खान आदि लोग मौजूद थे ।