नैनीताल । उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने आज आयुक्त कुमाऊं मंडल नैनीताल दीपक रावत के माध्यम से आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान को ज्ञापन भेजकर पंजाब व दिल्ली सरकार के कार्यालयों से हटाए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र को वापस सरकारी कार्यालयों में स्थापित करने की मांग की।

इस मौके पर उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी. तिवारी एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने कहा की एक ओर देश में सुनियोजित रूप से गांधी के हत्यारों को महिमामंडित किया जा रहा है और दूसरी ओर गांधी वादी आंदोलन से उपजी आम आदमी पार्टी अकारण गांधी के चित्र को हटा रही है। जिसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार उपपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी बारिश के चलते नैनीताल पहुंचे और उन्होंने तल्लीताल में गांधी प्रतिमा के पास नुक्कड़ सभा कर महात्मा गांधी की मूर्ति हटाने के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया। जिसके बाद उपपा कार्यकर्ता नारे लगाते हुए जुलूस के रूप में आयुक्त कार्यालय पहुंचे जहां आयुक्त  दीपक रावत से मुलाकात कर उन्हें आम सुप्रीमो – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

ALSO READ:  निकाय चुनाव-: नाम वापिसी का समय समाप्त । नैनीताल नगर पालिका के अध्यक्ष व सदस्य पद पर किसी भी प्रत्याशी ने नहीं लिया नाम वापस ।

ज्ञापन में कहा गया है कि यह इस देश का दुर्भाग्य है कि सत्य, अहिंसा व सत्याग्रह के विचार से देश व दुनिया का मार्गदर्शन करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के खिलाफ बदनीयती से अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान उपपा नेताओं ने कहा की देश कांग्रेस व भाजपा के राजनीतिक विकल्प की चाह रखने वाली आम आदमी पार्टी का गांधी जी के चित्र को सरकारी कार्यालयों से हटाने के निर्णय को उचित नहीं कहा जा सकता।

ALSO READ:  तेज रफ्तार बाइक ने हॉकी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी बहादुर रावत को मारी टक्कर । बाइक चालक पुलिस हिरासत में ।

उपपा नेताओं ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आप किन्हीं कारणों से लिए गए अपने इस निर्णय में सुधार करेगी। उपपा ने तमाम सामाजिक, राजनीतिक संगठनों, आम नागरिकों से गांधी जी की फोटो को पुनः स्थापित करने के प्रयास करने का आग्रह किया। ज्ञापन देने वालों में उपपा की केंद्रीय सचिव  आनंदी वर्मा, अल्मोड़ा नगर अध्यक्ष श्रीमती हीरा देवी, नैनीताल के जिला अध्यक्ष प्रकाश उनियाल व महामंत्री लालमणि, रामनगर के चिंताराम, पंकज भट्ट, चंपा उपाध्याय, एस. आर. टम्टा, मोहन सिंह सजवान, दिनेश उपाध्याय, उत्तराखंड अधिवक्ता महासंघ के अध्यक्ष गोविंद अधिकारी, भाकपा माले के एडवोकेट कैलाश जोशी, उत्तराखंड छात्र संगठन की दीक्षा सुयाल व दीपांशु पांडे सहित तमाम क्षेत्रों के लोग शामिल रहे।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page