नैनीताल । जनहित संस्था नैनीताल की एक आवश्यक बैठक 12 दिसम्बर को नगरपालिका नैनीताल के सभागार में अपरान्ह 3 बजे से होगी । जिसमें संस्था के द्वारा अभी तक किये गए सामाजिक कार्यों के सम्बन्ध में एवं भविष्य में किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में चर्चा होगी । इसके अतिरिक्त अपरान्ह 4 बजे से शिक्षा के क्षेत्र में एवं विशेष रूप से हॉकी, एवं दौड़ में विशेष योगदान देने वाले सेवानिवृत शिक्षक कृष्ण चन्द्र पन्त को सम्मानित किया जाएगा ।
संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 2013 से 2021 तक जनहित संस्था के द्वारा 12 व्यक्तियों को उनके द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में किये गए सराहनीय कार्यो के लिये सम्मानित कर चुकी है।
उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे 12 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे नगरपलिका सभागार में उपस्थित होवें ।