नैनीताल । जनहित संस्था ने शुक्रवार को अपने नवे स्थापना दिवस पर सदभावना भोज का आयोजन किया । जिसमें शहर के कई गणमान्य लोगों ने भागीदारी की ।
मल्लीताल दीना लॉज परिसर में आयोजित इस समारोह में पं. रमेश चन्द्र जोशी ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की । जिसमें जजमान जनहित संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी थे । पूजा अर्चना के बाद सदभावना भोज शुरू हुआ । जिसमें करीब दो सौ लोगों ने भागीदारी की । इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि यह संस्था पिछले नौ वर्षों से सामाजिक हितों की लड़ाई मजबूती से लड़ रही है । संस्था के लगातार संघर्ष के बाद नैनीताल में ई रिक्शों का संचालन हो सका है । मल्लीताल में वन वे ट्रेफिक को सख्ती से लागू करवाने में भी संस्था काफी हद तक सफल रही है । बी डी पांडे अस्पताल का मुख्य गेट खुलवाने के लिये संस्था अब कानूनी लड़ाई की तैयारी में है ।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक जगमोहन बिष्ट,उपाध्यक्ष अशोक साह, महासचिव बी एस बिष्ट,कोषाध्यक्ष महेश आर्य,वकील उद्दीन,वी सी तिवारी,विजय साह,डॉ0 रेखा त्रिवेदी,रीता बिष्ट,देवी सिंह नेगी,विजय आर्य,देवकी कुंवर,पंकज टण्डन,रामसेवक सभा के सदस्य अशोक साह,दीवानी राम,आम आदमी पार्टी के नेता देवेंद्र लाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।