नैनीताल । सी आर एस टी ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन द्वारा आयोजित 75 वीं एच० एन० पांडे  मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वाटर  फाइनल में पहुंचने वाली टीमें तय हो गई हैं । क्वाटर फाइनल मुकाबले बुधवार से खेले जाएंगे ।
 मंगलवार को पहला मैच सरस्वती विद्या मंदिर व  सेंट जोंस के मध्य खेला गया ।  जिसमें सरस्वती स्कूल 5-0 से जीता ।  दूसरा मैच  भारतीय शहीद स्मारक विद्यापीठ निशांत व मदर्स हार्ट के बीच खेला गया जिसे मदर्स हार्ट ने 1- 0 से अपने नाम किया । अंतिम मुकाबला सनवाल स्कूल व लेक्स इंटरनेशनल भीमताल के मध्य खेला गया ।  जिसमें  लेक्स इंटरनेशनल भीमताल 3-1 से विजयी रहा ।
प्रतियोगिता  में रेफरी सुमित पटवाल, नकुल , गौरव, अनिल एवं प्रेम बिष्ट थे  ।
    इस प्रतियोगिता में पुल “ए” से भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय “ए” ने प्रथम स्थान एवं सेंट स्टीफन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पुल ” बी “से बिड़ला विद्या मंदिर ने प्रथम एवं सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुल “सी” से सेंट जोसेफ ने प्रथम व लांग व्यू पुब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त सभी छः विद्यालय ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पहले ही सुनिश्चित कर ली थी। आज के अंतिम मुक़बाले के बाद पुल “डी” से लेक्स इंटरनेशनल भीमताल ने प्रथम व सनवाल स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। कल से क्वार्टर फाइनल मुकाबले नॉक आउट के आधार खेले जाएंगे।
कल क्वार्टर फाइनल का पहला मैच भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ” ए ” व लांग व्यू पब्लिक स्कूल  व दूसरा मुकाबला सेंट जोसेफ बनाम सेंट स्टीफन के मध्य खेला जाएगा।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page