भवाली । अमृत महोत्सव पखवाड़े के तहत बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष भवाली संजय वर्मा की अगुवाई में नगर में स्वच्छता व जल संरक्षण को लेकर एक जन जागरूकता रैली निकाली गयी ।इस दौरान जल संस्थान कैम्पस में जल संरक्षण को लेकर 4 छोटे पोखरे बनाये बनाये जाने का शुभारम्भ पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा,ईओ संजय कुमार,जल संस्थान सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सराहनीय समाज सेवा के लिए शिप्रा कल्याण समिति अध्यक्ष जगदीश नेगी को सम्मानित किया गया। जनजागरुकता रैली में सभासद किशन अधिकारी,नजमा खान,समाजसेवी हितेश साह, लिपिक पंकज जोशी,प्रियंका जोशी,मनोज तिवाडी,गोरव नेगी,पर्यावरण हेड,शिशुपाल वाल्मिकी,राकेश वाल्मिकी सहित अनेक राजनैतिक ,सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए।