नैनीताल । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की नारद जयंती आयोजन समिति द्वारा रविवार को नैनीताल क्लब में नारद जयंती के मौके पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के वरिष्ठ खगोल वैज्ञानिक डा0 शशिभूषण पांडे व विशेष अतिथि विधायक सरिता आर्य थी । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता व हाईकोर्ट में अपर महाधिवक्ता मोहन चंद्र पांडे ने की ।
गोष्ठी में मुख्य वक्त्ता पत्रकार किशोर जोशी ने देव ऋषि नारद मुनि की एक पत्रकार के रूप में भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही वर्तमान में मीडिया की समाज में भूमिका पर चर्चा की। मुख्य अतिथि डॉ. शशिभूषण पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को दिशा देने में मीडिया की अहम भूमिका है। जिसकी मिसाल हम अक्सर देखते रहे हैं। अधिवक्ता मोहन चंद्र पांडे ने वर्तमान मीडिया की भूमिका पर बदलाव व सही दिशा देने को लेकर विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ पत्रकार डॉ .गिरीश रंजन तिवारी ने प्रिंट , इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला । विधायक सरिता आर्या ने कहा कि मीडिया समाज का आइना है, जिसे दिखाना मीडिया का कार्य है। डॉ. नवीन जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने कहा कि बहुत कम संसाधनों व विपरीत हालातों में भी पत्रकार समाज हित काम करते हैं । कार्यक्रम के अंत मे डॉ.महेंद्र सिंह राणा ने सभी अतिथियों का अभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राज्य आन्दोकारी केएल आर्य, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अफजल फौजी,पुरुषोत्तम पांडे ,हरीश राणा, धर्मेंद शर्मा, हरीश भट्ट समेत अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अंचल पंत ने किया । गोष्ठी में बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे ।