नैनीताल। आईपीएस व 12वीं फेल  फ़िल्म के हीरो मनोज शर्मा इन दिनों अपनी पत्नी श्रद्धा के साथ नैनीताल आये हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने स्नोव्यू की पहाड़ी का आनंद उठाया, साथ ही श्री मां नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। देर शाम को माल रोड में अपनी पत्नी के साथ चहल कदमी करते हुए दिखाई दिए ।
 आईपीएस मनोज शर्मा 12वीं फेल फिल्म के रियल हीरो हैं। उनकी जीवन पर आधारित 12वीं फेल  फि ल्म काफी हिट हुई थी। आईपीएस मनोज शर्मा मुरैना जिले के बिलगांव के रहने वाले हैं।  12वीं में फेल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और पढ़ाई जारी रखकर आई पी एस बने।
  उनकी जीवनी पर आधारित फिल्म 12 वीं फेल 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई थी। फिल्म को  विधु विनोद चोपड़ा ने निर्देशित किया है। आईपीएस मनोज शर्मा अभी महाराष्ट्र पुलिस में एडिशनल कमिश्नर के पद पर हैं।
                                                     
                     


 
               
