वैग्स द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रम में बालिकाओं ने सुरक्षित समाज निर्माण हेतु सशक्त नेतृत्व का संकल्प लिया ।

वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ गर्ल गाइड एंड गर्ल स्काउट के अंतरराष्ट्रीय कार्यालय पैक्स लॉज लंदन के मार्गदर्शन में वैग्स के पुणे स्थित एशिया प्रशांत क्षेत्र कार्यालय “संगम” के प्रोत्साहन पर विशेष रूप से बालिकाओं में नेतृत्व विकास हेतु “गर्ल्स स्पीक अप” कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
उत्तराखंड राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्रीमती अंजलि चंदोला के निर्देशन में नैनीताल जनपद के इन्नोवेटिव गाइड ओपन ग्रुप द्वारा स्काउट गाइड में नेतृत्व विकास हेतु अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर ऑफ लाइन गतिविधियों का शुभारंभ प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना सभा से किया गया। जबकि ऑफलाइन गतिविधियों का शुभारंभ इन्नोवेटिव गाइड ओपन ग्रुप की ग्रुप लीडर दीपा पांडे द्वारा किया गया।

ALSO READ:  नैनीताल में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित । नन्दादेवी मेले में पहुंचे मेलार्थियों की हुई फजीहत ।

गाइड कैप्टन दीपा पांडे ने बताया की अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस 2 अक्टूबर से प्रारंभ हुए दस दिवसीय कार्यक्रम का समापन अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर को किया जाएगा।

विशेष रूप से बालिकाओं में नेतृत्व एवं आत्मविश्वास संवर्धन हेतु निर्देशित गतिविधि कलेंडर के अनुसार गाइड द्वारा कहानी मंचन, एवं क्षमता विकास के खेल आयोजित किए गए, जिनमे वेब निर्माण खेल में बालिकाओं ने काफी रुचि दिखाई। साथ ही यूथ कनसल्टेशन कार्यक्रम में कहानियों के माध्यम से बालिकाओं ने अपने अच्छे बुरे अनुभव साझा किए।

ALSO READ:  संकल्प नए उत्तराखंड कार्यक्रम के तहत आयोजित हुआ वृहद रक्तदान शिविर । बड़ी संख्या में युवाओं ने किया रक्तदान ।

गांधी शास्त्री जयंती के अवसर पर स्काउट गाइड द्वारा अपने प्रयासों को “रिफ्लेक्टर” नाम से एक दीवार पत्रिका के रूप मे प्रकाशित किया, जिसका विमोचन प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर, स्काउट मास्टर जे सी पांडे एवं ग्रुप लीडर डॉo हिमांशु पांडे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा नेतृत्व विकास के अन्तर्गत सुरक्षित समाज निर्माण का संकल्प लिया गया। संचालन रेंजर वंदना धौनी, सीनियर गाइड प्रियंका जोशी एवं वैशाली द्वारा किया गया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page