नैनीताल । नगरपालिका द्वारा बुधवार को गाड़ी पड़ाव मल्लीताल स्थित दुकानों का स्थलीय निरीक्षण वहां हुए अतिक्रमण को हटाया ।
पालिका की टीम ने दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे अतिक्रमण किये जाने पर कड़ा रुख अपनाते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी । बताया गया कि रघु नाम के व्यक्ति ने काफी सालों से रविनंदन जोशी की दुकान के आगे से अतिक्रमण कर रखा है । जिससे काफ़ी सालों से दुकान बंद थी । जिस पर पालिका ने कार्रवाई करते हुए दुकान के आगे से अतिक्रमण हटाया एवं जिनकी दुकानों के आगे से अतिक्रमण था उसे हटाया गया । जिसमें नवरंग, मानसिंह,देव सिंह, बालकिशन, रामधन शामिल थे । इस दौरान अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल, कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट, पूजा मेहरा, अवर अभियंता डूंगर सिंह मेहरा, कर अधीक्षक सुनील कुमार खोलिया, कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा, मोहन चिलवाल, दीपराज,कंचन, सूरज आदि मौजूद थे ।