नैनीताल। बीते दिन पालिका बोर्ड बैठक में पालिका आवासों के किराए में हुई बढ़ोतरी के फैसले के विरोध में पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी भी उतर गए हैं जिस संबंध में उन्होंने बुधवार को अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने अवगत कराया की नगरपालिका द्वारा पालिका आवासों के किराए में की गई एकतरफा वृद्धि का वह पुरजोर विरोध करते हैं। उन्होंने कहा की पालिका आवासों में 1976 –77 से किराए पर रह रहे लोगों से नगरपालिका ने उनका पक्ष जानें या सुने बिना ही किराए में वृद्धि कर दी जो सरासर गलत है। जिसपर उन्होंने ईओ से इस फैसले पर पुनर्विचार कर बढ़ाई गई राशि को कम करने व 3000 रुपए मासिक किराया न करके पहले की ही तरह नगरपालिका अधिनियम के अनुसार वार्षिक किराया तय करने की मांग की हैं।
इस दौरान विजय साह, रमेश पांडे , शेर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहें।