नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजत मित्तल व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला सोनिका खुल्बे ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है । जिन्हें बार एसोसिएशन ने स्वीकार करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी अनिल मेर को दी गई है ।
सोमवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता की अध्यक्षता में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक आहुत की गयी । जिसमें कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को प्राप्त सोनिका खुल्बे वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) व रजत मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा दिये गये इस्तीफे को स्वीकार किया गया । रजत मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष के कार्यों की जिम्मेदारी अनिल मेर उपाध्यक्ष को दे दी गयी है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हाईकोर्ट बार एसोसएिशन के आगामी चुनाव हेतु मतदाता सूची में सम्मलित होने हेतु अपना पूर्ण मासिक शुल्क व चैम्बर किराया जमा करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 रखी गयी है। बैठक का संचालन वीरेन्द्र सिंह रावत महासचिव हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा किया गया। बैठक में मधु नेगी सामंत (उपाध्यक्ष), कुन्दन सिंह नेगी (उपसचिव), मोहित कुमार (कोषाध्यक्ष), सौरव कुमार पाण्डे (वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य), विश्व प्रकाश बहुगुणा (वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य), भुवनेश जोशी (वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य) व आयुष गौर (कार्यकारिणी सदस्य) उपस्थित रहे।