कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल की दिनांक 10.09.2023 (रविवार) को सम्पादित पी-एच० डी० प्रवेश परीक्षा (RDET) 2023 का परीक्षा परिणाम एम० एच० आर० डी०, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों विश्वविद्यालय – पी-एच०डी० अध्यादेशों के अनुरूप घोषित किया जा रहा है। जिसका विवरण निम्नवत् है –

1. पी-एच० डी० प्रवेश परीक्षा (RDET) 2023 की लिखित परीक्षा का परिणाम Qualified एवं Not Qualified के – आधार पर घोषित किया जा रहा है उक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम अभ्यर्थियों द्वारा उत्तर कुंजिका (Answer Key) के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय को प्रेषित समस्त प्रत्यावेदनों को विषय विशेषज्ञों द्वारा किये गये निस्तारण के उपरान्त घोषित किया जा रहा है।

ALSO READ:  वीडियो--: जश्ने ए ईदमिलादुन्नबी कमेटी के तत्वाधान में नैनीताल में निकला शानदार जुलूस ।

2. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वैबसाईट में लॉग-इन करने के उपरान्त अपना परीक्षाफल देख सकते हैं। 3. पी-एच० डी० प्रवेश परीक्षा (RDET) 2023 की लिखित परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों ( Qualified एवं Not Qualified) की लिखित परीक्षा का स्कोर कार्ड गोपनीयता के दृष्टिगत विश्वविद्यालय द्वारा साक्षात्कार ( Interview ) की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध कराया जायेगा।

4. पी-एच० डी० प्रवेश परीक्षा (RDET) 2023 की लिखित परीक्षा में Qualified अभ्यर्थियों के साक्षात्कार ( Interview) के पश्चात् अर्ह अभ्यर्थियों की अन्तिम वरीयता सूची ( Rank List) विश्वविद्यालय द्वारा साक्षात्कार सम्पादित कराये जाने के उपरान्त तैयार की जायेगी, जिसके आधार पर अर्ह अभ्यर्थियों को पी-एच० डी० पाठ्यक्रम में प्रवेश की अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

ALSO READ:  दिवाली की रात घर की देहली में रखे दियों में पेशाब करने के आरोपी समीर की जमानत अर्जी जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने की खारिज ।

5. पी-एच० डी० पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों को साक्षात्कार ( Interview ) के सम्बन्ध में सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.kunainital.ac.in के माध्यम से पृथक से प्रदान की जायेगी व्यक्तिगत रूप से किसी भी अभ्यर्थी को सूचना पृथक से प्रेषित किया जाना सम्भव नहीं होगा।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page