एआरटीओ कार्यालय रुद्रपुर में तैनात परिवहन कर अधिकारी जसवीर सिंह आत्महत्या के मामले में प्रयुक्त रिवाल्वर चोरी हो गई है। मृतक जसवीर सिंह की पत्नी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर रिवाल्वर चोरी का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रिवाल्वर चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रामनगर रोड निवासी तरनजीत कौर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसके पति जसवीर सिंह पुत्र मंजूर सिंह की 12 अप्रैल को सुबह करीब 9 बजे अपनी रिवाल्वर अचानक गिरने पर गोली चलने के कारण मृत्यु हो गई। उस समय आनन फानन में उसने अपने पति को लेकर अस्पताल पहुंचाया। जल्दबाजी में वह अपने घर में ताला लगाना भूल गई। जिसका फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पति का रिवाल्वर चुरा लिया। घटना के बाद मोहल्ले के कई लोग तथा पुलिस कर्मी मौके पर मुआयना के लिए कमरे में पहुंचे थे। जिसकी सीसीटीवी में रिकॉर्डिंग हुई। परंतु काफी खोजबीन के बाद भी रिवाल्वर नहीं मिल रहा है। उसने बताया कि रिवाल्वर खोने की सूचना तथा सीसीटीवी की फुटेज पूर्व में कोतवाली पुलिस को उपलब्ध करवा दी गई थी। किंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए रिवाल्वर चोरी करने का मुकदमा दर्ज करने के आदेश कोतवाली पुलिस को दिए। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिवाल्वर चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।