नैनीताल ।  निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन आशीर्वाद से विश्व को वैश्विक प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के संकट से बचाने हेतु संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त राष्ट्र की थीम ‘बीट प्लास्टिक पोल्युशन’ के विषय अनुरूप ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर नैनीताल में मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया ।

निरंकारी मिशन द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष के 15 पर्वतीय एवं पर्यटक स्थलों, जिनमें मुख्यतः उत्तराखंड से मसूरी, ऋषिकेश, लैंसडाउन, नैनीताल, हिमाचल प्रदेश का शिमला शहर, मनाली, धर्मशाला, गुजरात के सपुतारा, महाराष्ट्र के महाबलेश्वर, पंचगनी, खंडाला, लोनावाला, पन्हाला, सिक्किम के जोरेथांग शहर और कर्नाटक की नंदी हिल्स जैसे पर्वतीय स्थलों पर आयोजित किया गया ।

इसी क्रम में नैनीताल शहर के फ्लैट्स मैदान , माल रोड व नैनीताल झील के किनारे की सफाई व वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका शुभारम्भ  नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी व नगर पलिका अधिशाशी अभियंता अलोक उनियाल व दिल्ली से आये हुए संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमेन आर० के० कपूर व संत निरंकारी मिशन जसपुर जोन के जोनल इंचार्ज राज कपूर व बरेली जोन के जोनल इंचार्ज संजीव कुमार द्वारा सयुक्त रूप से वृक्ष लगा कर किया गया । ये कार्यक्रम प्रातः 9  बजे से मिशन की प्रार्थना के साथ शुरू हुआ । जिसमें मिशन के सभी सवयंसेवक एकत्रित हुए । ये कार्यक्रम दोपहर 1 बजे तक चला । इस कार्यक्रम में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन व संत निरंकारी मिशन के हजार सवयंसेवक की नीली टी-शर्ट एवं टोपी व संत निरंकारी सेवादल के भाई बहन खाकी वर्दी में सेवारत रहें । साथ ही भक्तों और संबंधित शहरों के निवासियों के संग मिलकर वृक्षारोपण और स्वच्छता का मेगा अभियान चलाया जिसमें प्रकृति को स्वच्छ, निर्मल और सुंदर बनाने में अपना सहयोग दिया ।

ALSO READ:  वीडियो--:नैनीताल में मां नन्दा सुनन्दा के डोले में उमड़ा आस्था का सैलाब । सुहावने मौसम में हो रहा है मां के डोले का नगर भ्रमण ।

इस कार्यक्रम में नैनीताल के नगर पालिका अध्यक्ष  सचिन नेगी ने मिशन के इस कार्य की सराहना की तथा इस कार्य के लिये नैनीताल के चयन के प्रति आभार जताया ।

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमेन आर० के० कपूर ने बताया कि मिशन के युवा स्वयंसेवक ‘बीट प्लास्टिक पोल्युशन’ की थीम पर नुक्कड़ नाटिकाओं (नुक्कड़-नाटक) का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण संकट के प्रति जागरूक किया । नो प्लास्टिक यूज, बीट एयर पॅाल्यूशन, स्वच्छता और वृक्षारोपण के इस संदेश पर ज़ोर देने के लिए सभी स्वयंसेवक तख्तियां एवं बैनर का उपयोग कर मानव श्रृंखला बनायीं गयी । साथ ही हिल स्टेशन पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु कपड़ो के थैलों का वितरण भी किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागी ‘पर्यावरण संरक्षण’ हेतु शपथ भी दिलवाई गयी । संत निरंकारी मिशन 2014 से ही संयुक्त राष्ट्र के यूनाइटेड नेशन एनवाईरनमेंट प्रोग्राम पर्यावरण कार्यक्रम की थीम पर ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया गया ओर उन्होंने यह बताया की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर सत्गुरु माता जी के पावन आशीर्वाद से दिनांक 26 फरवरी को ‘अमृत परियोजना’ का आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष में किया गया था जिसे समाज के सभी क्षेत्रों से सराहना प्राप्त हुई। इस परियोजना को और अधिक गति देने हेतु संत निरंकारी मिशन द्वारा 100 से अधिक वाटर बोडिज पर ‘जल निकाय स्वच्छता अभियान’को भी इसी दिन , को अपने स्तर पर किया गया ।

ALSO READ:  डॉ. प्रियंका विश्वकर्मा राजनीति शास्त्र में बनी असिस्टेंट प्रोफेसर ।

नैनीताल जिले के जोनल इंचार्ज पी० एस० चौधरी ने बताया की संत निरंकारी मिशन निरंतर आध्यात्मिक जागृति के साथ-साथ मानवता की सेवा में स्वयं को प्रतिपल समर्पित करता आ रहा है। इन सेवाओं में मुख्यतः वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविरों का आयोजन इत्यादि प्रमुख है। इसके अतिरिक्त समाज के उत्थान हेतु महिला सशक्तिकरण एवं युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक मागर्दशन देने के लिए अनेक कल्याणकारी परियोजनाओं को भी संचालित करता आ रहा है। अपनी इन निःस्वार्थ सेवाओं हेतु मिशन विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा सराहा गया है और परमार्थ हेतु यह सभी सेवाएं सत्गुरु के निर्देशन में निरंतर जारी है।

निश्चित रूप में समय-समय पर आयोजित किये गये ऐसे अभियान प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने हेतु एक सार्थक कदम है जिसमें संत निरंकारी मिशन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहा है।

कार्यक्रम के अंत में संत निरंकारी मिशन हल्द्वानी नैनीताल जिले के संयोजक  सुभाष अरोरा  व मुखी  के० एन० भट्ट  द्वारा कर्यक्रम में आये नगर के सभी गणमान्य व्यक्तियों व नगर पालिका परिषद सदसय व उनकी टीम व स्थानीय पुलिस प्रशासन व डी इस बी ग्राउंड के अध्यक्ष व डी इस बी ग्राउंड की पार्किंग के अध्यक्ष व निरंकारी मिशन के सेवादल के भाई बहन व साधसंगत के महात्मा व संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के वोलन्टियर का दिल से आभार व धन्यवाद किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page