नैनीताल ।  अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक संघ  कुमाऊँ मण्डल की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं लीलाधर व्यास से वार्ता कर उन्हें संघ की विभिन्न मांगों से सम्बंधित मांग पत्र सौंपा ।
       वार्ता में संघ के मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र ग्वासीकोटी ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास द्वारा संघ के अधिवेशन हेतु दो दिन का अवकाश अनुमन्य करने के लिये आभार व्यक्त किया । साथ ही उन्हें एक मांग पत्र सौंपकर इन मांगों पर गम्भीरतापूर्वक विचार करने का अनुरोध किया।
  ज्ञात हो कि अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा शिक्षक एसोसिएशन को शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए वार्ता का समय दिया गया था। इस वार्ता में महामंत्री सुनील टम्टा ने अपनी मांगें क्रमवार अपर निदेशक के सम्मुख रखी ।
     इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय टम्टा ने हर स्तर पर विभागीय बैठकों, खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों में एसोसिएशन को भी आमंत्रित करने तथा शैक्षिक उन्नयन गोष्ठियों में विशेष अवकाश दिये जाने की माँग की। प्रधानाचार्यों के पदों को शत-प्रतिशत विभागीय पदोन्नति से भरे जाने, अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पद भरे जाने, समायोजित शिक्षकों को लाभ दिये जाने, छात्रवृति की जटिल ऑनलाइन प्रक्रिया को सरलीकरण करने एवं छात्रवृति की दरों में वृद्धि किये जाने, स्थानान्तरण एवं पदोन्नति में काउंसिलिंग प्रक्रिया अपनाने, सी आर सी,बी आर सी पदों को रोस्टर के अनुसार भरे जाने, विज्ञान की पुस्तकों को हिन्दी में मुद्रित किये जाने, एसएनए खाते में आ रही समस्याओं को हल करने, वेतन विसंगतियों दूर करने, विद्यालयी भौतिक संसाधनों को दुरस्त करने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में आ रही कमी को दूर करने आदि माँगे प्रभावी ढंग से रखी गई।
   अपर निदेशक ने माँगों को ध्यानपूर्वक सुना तथा एसोसिएशन की न्यायोचित माँगों पर सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। वार्ता में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन सिंह रौतेला, प्रदेश अध्यक्ष संजय टम्टा, महामंत्री महेन्द्र टम्टा, प्रदेश उपाध्यक्ष डीआर बाराकोटी, संगठन के संस्थापक व पूर्व प्रदेश महामंत्री रमेश चन्द्रा, कुमाऊँ मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र ग्वासीकोटी, उपाध्यक्ष नन्दकिशोर टम्टा, महामंत्री सुनील टम्टा, कोषाध्यक्ष नीलिमा कोहली, बागेश्वर के महामंत्री सुधीर टम्टा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंडलीय कार्यकारिणी द्वारा अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा से शिक्षा व शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु वार्ता के लिए समय दिये जाने की माँग की है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page