नैनीताल । शहर के प्रमुख विद्यालय सी आर एस टी इंटर कॉलेज के जीव विज्ञान प्रवक्ता कमलेश पांडे व गणित प्रवक्ता प्रकाश पन्त की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य व शिक्षको द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर हुए शिक्षकों ने कहा कि प्रकाश पंत ने कई वर्षो तक परिषदीय व प्रतियोगी परीक्षाओं का सफल संचालन किया है । जबकि कमलेश पाण्डेय को एक कुशल शिक्षक के साथ साथ शैक्षणिक गतिविधियों व सफल मंच संचालन के लिए सदैव याद रखा जायेगा। प्रबंध समिति के सदस्य व पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल ने अपने सन्देश में कहा दोनों शिक्षक बहु आयामी वयक्तित्व के धनी थे। कमलेश चंद्र पाण्डेय के राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, विज्ञान मेला, उत्तराँचल कैंसर शोध परियोजना, पर्यावरण सन्दर्भ दाता, फोटोग्राफी, विद्यालय आपदा प्रबंधन, साक्षरता कार्यक्रम, वन्य जीव संरक्षण, हील फाउंडेशन, हेल्प मेट संस्था एवं एन सी सी अधिकारी के रूप में दिए गए योगदान के लिए याद किया जायेगा। विद्यालय प्रबंधक पद्म अनूप साह ने अपने संदेश में कहा की जीव विज्ञान प्रवक्ता कमलेश चंद्र पाण्डेय अनेक विषयों की जानकारी रखते थे। दोनो शिक्षको की कमी विद्यालय को महसूस होगी । कार्यक्रम का संचालन मनीष साह द्वारा किया गया। इस अवसर पर जगदीश चंद्र मथेला, डॉ गौरव भाकुनी, ललित सिंह जीना, गणेश लोहनी, डॉ एस एस बिष्ट, राजेश कुमार, राजेश लाल, एस चौधरी, हिमांशु जोशी, विपिन चन्द्र, लता जोशी, आर साह, संजय कर्नाटक, रमेश चन्द्र पंत सहित पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे । प्रधानाचार्य मनोज पाण्डेय ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये दी व आभार वयक्त किया।