नैनीताल । विद्यालय कर्मचारी संघ ने ऑल सेंट्स कॉलेज प्रबंधन द्वारा अपने कर्मचारी अजय बसन्त को आवास खाली करने का नोटिस देने व उससे सेवाएं न लिए जाने के विरोध में 21 अप्रैल को कॉलेज गेट में धरना प्रदर्शन व गेट मीटिंग करने का अल्टीमेटम दिया है । संघ ने शनिवार को इस आशय का एक पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में दिया है । जिसकी प्रतिलिपि ऑल सेंट्स कॉलेज प्रबंधन व पुलिस को भी भेजी गई है ।
संघ के अध्यक्ष मदन सिंह गैड़ा व महामंत्री विरेन्द्र ख़ंक रियाल ने संघ से जुड़े समस्त कर्मचारियों से इस आंदोलन को सफल बनाने को कहा है ।