शासन ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये पालिकाओं में आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । जिसके तहत नैनीताल पालिकाध्यक्ष की सीट आरक्षित कोटे में जा सकती है । शासन ने नैनीताल पालिकाध्यक्ष सीट को अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित रखने का प्रस्ताव किया है । अन्य पालिकाओं का भी प्रस्ताव सार्वजनिक किया गया है । जिन पर एक हफ्ते के भीतर आपत्ति दर्ज होगी । जिनके निस्तारण के बाद अंतिम सूची जारी होगी ।
आदेश–
–
नगर निगम-
नगर पंचायत