नैनीताल । सी. आर. एस. टी इंटर कॉलेज नैनीताल द्वारा आयोजित की जाने वाली द्वितीय स्व. भुवन चंद्र साह मेमोरियल अंतर विद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2 से 4 सितम्बर तक खेली जाएगी । प्रतियोगिता का शुभारंभ नैनीताल की विधायक सरिता आर्या व कुमाऊं विश्व विद्यालय के कुलपति द्वारा किया जाएगा ।
शनिवार को टूर्नामेंट के आयोजक सी आर एस टी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज पांडे ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि प्रतियोगिता में नैनीताल के अलावा भवाली,भीमताल,ज्योलीकोट क्षेत्र की करीब एक दर्जन टीमें भाग ले रही हैं । इस दौरान 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ खिलाड़ियों के बीच भी मुकाबला होगा । जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं ।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे ने बताया कि छात्रों को इंडोर गेम के क्षेत्र में आसानी से एक प्लेटफार्म मिल सके, इस उद्देश्य से टेबल टेनिस प्रतियोगिता प्रारंभ की गयी है। विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य आलोक साह ने इस प्रयास की सराहना करते हुए छात्रों के विकास में इंडोर गेम्स को अहम बताया।
कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र चौधरी ने टेबल टेनिस के प्रति छात्रों के बढ़ते रुझान को, भविष्य के लिए अच्छे संकेत बताया। डॉ एस एस बिष्ट ने कहा कि सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके, ये विद्यालय का उद्देश्य है।
इस अवसर पर डॉ एस. एस बिष्ट, गणेश दत्त लोहनी, ललित सिंह जीना, अनुपम उपाध्याय,रितेश साह, मनीष साह आदि उपस्थित थे।