नैनीताल । ए जी एन्ड हाईकोर्ट ऑफिशियल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित 12वीं ज्यूडिशियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गये मुकाबलों में कुमाऊं मंडल विकास निगम व शिक्षा विभाग की टीमें विजयी रही ।
सोमवार को पहला मुकाबला पत्रकार इलेवन व कुमाऊं मंडल विकास निगम के बीच खेला गया । जिसमें पत्रकार इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाए। जिसमें शीतल व समीर के 18-18 रन शामिल हैं । निगम की ओर से विक्रम ने 3 व निखिलेश ने 2 विकेट लिये। जबाव में कुमाऊं मंडल विकास निगम ने यह लक्ष्य बिना विकेट खोए 8 वें ओवर में हासिल कर लिया। जिसमें निखिलेश के 60 व प्रेम सिंह के 14 रन शामिल हैं ।
दूसरा मैच बार एन्ड बेंच व शिक्षा विभाग के बीच खेला गया । जिसमें बार एन्ड बेंच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन बनाए । जिसमें राजू के 29 व दिनेश के 21 रन शामिल हैं । शिक्षा विभाग की ओर से रईस ने 2 विकेट लिये । जबाव में शिक्षा विभाग ने यह लक्ष्य बिना विकेर खोए 12 वें ओवर में हासिल कर लिया । जिसमें पंकज के 100 व भाष्कर के 23 रन शामिल हैं ।
इन मैचों के अंपायर अर्जुन बिष्ट, मनोज ढैला, पवन,मो0 अब्बास,जनक बिष्ट व स्कोरर प्रवीण व धीरज थे । टूर्नामेंट के आयोजक सचिव जे के लखेड़ा ने बताया कि मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे । जिसमें पहला मैच ए जी एन्ड हाईकोर्ट व एडमिन इलेवन और दूसरा मैच जिला बार व शिक्षा विभाग के बीच खेला जाएगा ।