नैनीताल । नगर पालिका नैनीताल के कर्मचारी नेता व निकाय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष खीमसिंह राणा की सेवानिवृत्ति पर पालिका कर्मचारियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी । श्री राणा 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए हैं ।
नगर पालिका कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में कर अधीक्षक सुनील खोलिया, निकाय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह चिलवाल,सचिव रितेश कपिल,शोभा चौहान, कार्यालय अधीक्षक शिवराज सिंह नेगी,पालिका सभासद मनोज साह जगाती,गोपाल नेगी आदि ने खीमसिंह राणा की कार्यशैली व स्टाफ के साथ उनके व्यवहार की सराहना की । इस मौके पर खीमसिंह राणा ने अपने सेवाकाल के अनुभव बताए और समस्त स्टाफ के सहयोग व विदाई समारोह के लिये आभार जताया ।
विदाई समारोह में देवेंद्र बिष्ट,सुरेश कुमार,दीपराज,दीपक बहुगुणा,अमन,लीला पाठक,नवीन लाल,जगदीश,प्रदीप सहित कर विभाग के कई कर्मचारी मौजूद थे ।