नैनीताल । मल्लीताल रॉयल होटल कम्पाउंड में महीनों से बह रही सीवर लाइन स्थायी लोक अदालत में वाद दायर करने के बाद ठीक हो सकी है ।
स्थायी लोक अदालत, नैनीताल में मल्लीताल निवासी प्रदीप कुमार साह द्वारा एक प्रार्थनापत्र इस आशय का प्रस्तुत किया गया था कि मेट्रोपॉल होटल कम्पाउण्ड और रॉयल होटल कम्पाउण्ड, मल्लीताल के बीच बहने वाले नाले संख्या-21 में लगातार कई वर्षों से बह रही सीवर लाइन के मेनहॉल, ऑवर फ्लो हो रही हैं, जिससे सीवर का पानी नैनीझील में समा रहा है और यही पानी नगरवासी पीते हैं। इसलिये कुमाउं जल संस्थान, नैनीताल को इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने का आदेश दिया जाय ।
अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, नैनीताल सुबीर कुमार एवं सदस्यगण अकरम परवेज और दर्शन सिंह की उपस्थिति में मामले का निस्तारण पक्षकारों द्वारा प्रस्तुत एक सुलहनामा के आधार पर किया गया । इस मामले में जल संस्थान द्वारा एक समझौतानामा पेश कर बताया गया है कि जल संस्थान, नैनीताल द्वारा प्रार्थी के प्रार्थनापत्र में वर्णित सीवर की समस्या का समाधान कर दिया गया है एवं नाले की सफाई करा दी गई है तथा भविष्य में भी नाले की सफाई कराई जाती रहेगी। इस समझौतेनामें पर प्रार्थी पूर्ण रूप से संतुष्ट है। जिसके बाद याचिका निस्तारित कर दी गई । समस्या का समाधान होने पर याची प्रदीप साह ने स्थायी लोक अदालत के प्रति आभार जताया है ।
बता दें कि स्थायी लोक अदालत में जन उपयोगी सेवाएं से सम्बन्धित शिकायत जैसे बीमा सेवा, दूरसंचार, विद्युत, अस्पताल सेवा, जल सेवा, लोक सफाई, भू-सम्पदा, परिवहन सेवा, वित्तीय व बैंकिंग आदि जन उपयोगी सेवाओं से सम्बंधित मामले पेश कर शिकायतों का निवारण जल्दी व निःशुल्क करा सकते है।
विधिनुसार स्थायी लोक अदालत का प्रयास आवेदनपत्र/प्रार्थनापत्र में वर्णित विवादित बिन्दुओं को सुलह एवं समझौते के अनुसार निस्तारण का रहेगा, जिसमें आवेदक/प्रार्थी/शिकायतकर्ता एवं विपक्षी/उत्तरदाता का सक्रिय सहयोग आवश्यक हैं। सुलह एवं समझौता न होने की दशा में वाद का निस्तारण साक्ष्य लेकर, गुण-दोष पर किया जायेगा।
–