देहादुन ।शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में राजकीय इंटर कालेज, डोभालवाला परिसर में निर्धन छात्र-छात्राओं हेतु समर कैंप “एक छोटी सी छलांग में स्वामी एस. चन्द्रा ने प्रार्थना के पश्चात् सभी को विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर शुभ कामनायें दी ।
उन्होंने “विश्व पर्यावरण दिवस” पर छोटे बच्चों से फूल पत्तियों का चयन कर चित्रों में रंग भरने, बड़े बच्चों को जल, जंगल, ज़मीन के चित्र बना कर 10 लाइन लिखने को कहा, साथ ही बच्चों को गढ़वाली नृत्य चेत की चेत्वाली..,सरस्वती वन्दना, राजस्थानी लोक नृत्य घूमर सिखाया गया ।
इस अवसर पर ओलम्पस हाई स्कूल के शिक्षक आनंद कन्डारी, श्रीमती बीना शर्मा, श्रीमती प्रेरणा , श्रीमती रेनुका , बीएड प्रशिक्षु अमित कुमार, अमित कुमार -2, सुश्री हेमलता, कंचन आर्य, शैलेश वर्मा एवं श्रीमती गायत्री भंडारी, श्रीमती अंजली रावत, श्रीमती वाणी गेरा ने बच्चों को अंग्रेजी के शब्दों को समझने में होने वाली परेशानी को समझाया साथ ही मिट्टी तथा कागज के ऊपर कला कृतियां बनवाई व मिट्टी के बर्तन बनाना सिखाया ।
एक जून से प्रतिदिन “युवा शक्ति नव सृजन समिति” की ओर से गोविन्द सिंह कठैत द्वारा बच्चों को प्रति दिन अल्पहार दिया जा रहा है । शिविर को सफल बनाने में संयोजक-स्वामी एस. चन्द्रा, ऊमेश्वर सिंह रावत, गोविन्द कठैत, आनंद क्षेत्री ने सहयोग किया ।